गैस सिलेंडरों की अवैध आपूर्ति का पर्दाफाश, पुलिस ने पकड़े दो पिकअप वाहन

12
खबर शेयर करें -

नैनीताल। थाना तल्लीताल पुलिस ने गैस सिलेंडरों की अवैध कालाबाजारी का पर्दाफाश करते हुए 02 पिकअप वाहनों को पकड़ा और 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह बिष्ट की सूचनाओं पर आधारित थी।

खाद्य अधिकारी श्री बिष्ट के अनुसार, उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो पिकअप वाहन, जिनमें इंडेन कमर्शियल गैस सिलेंडर भरे हुए थे, मल्लीताल से तल्लीताल की ओर आ रहे थे और इनका इस्तेमाल अवैध रूप से कालाबाजारी के लिए किया जा रहा था। सूचना मिलने पर तल्लीताल पुलिस ने डांट चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया और दो पिकअप वाहनों को रोका।

जांच में पाया गया कि दोनों वाहनों में क्रमशः 30 (23 भरे, 7 खाली) और 28 (17 भरे, 11 खाली) इंडेन कमर्शियल गैस सिलेंडर भरे हुए थे। इन वाहनों के चालक और सहायक, जिनकी पहचान सूरज सिंह (अमृत रसोई, तल्लीताल), अशोक बिष्ट (गाड़ी पड़ाव, मल्लीताल), हितेश चंद्र (ओक पार्क, मल्लीताल) और गणेश बिष्ट (रॉयल होटल कंपाउंड, मल्लीताल) के रूप में हुई, वैध कागजात प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे।

प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि गैस सिलेंडरों की आपूर्ति अवैध रूप से की जा रही थी। इन सभी आरोपियों को आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3/7 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

यह महत्वपूर्ण कार्रवाई तल्लीताल पुलिस टीम के ASI सुनील कुमार और क0 अमित कुमार द्वारा की गई, जिनकी तत्परता और सूझबूझ से इस अवैध गतिविधि का भंडाफोड़ हुआ।

गैस सिलेंडरों की अवैध कालाबाजारी की इस मामले में पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि ऐसी गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।