उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। नैनीताल जिले के भूमियाधार क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक ग्रामीण का खून से सना हुआ शव मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। शव शिव मंदिर के पास पगडंडी पर पाया गया था। मृतक की पहचान अनूप कुमार उर्फ ‘जोगा’ के रूप में हुई है। शव मिलने के बाद स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद तल्लीताल पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि मृतक को किसी बाइक से टक्कर लग सकती है, या फिर वह बाइक से गिरकर हादसे का शिकार हुआ हो सकता है। घटनास्थल पर खून के निशान और बाइक के रगड़ के चिन्ह मिले, जिससे हादसे की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह हादसा रात के समय हुआ और खून बहने के कारण सुबह तक अनूप की मौत हो गई।
हालांकि, पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि क्या यह केवल एक दुर्घटना है या इसके पीछे कोई अन्य साजिश हो सकती है। पुलिस ने मामले की हर पहलु से जांच शुरू कर दी है और हर दिशा में छानबीन जारी है।







