उन्नाव। असोहा विकासखंड के सिरवइया ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर व मोहर लगा एक मृत्यु प्रमाण पत्र इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। चर्चा में इसलिए है कि प्रमाण पत्र में मृत्यु की पुष्टि के साथ प्रधान ने मृतक के उज्जवल भविष्य की कामना कर दी है जो वायरल हो रहा है।
बता दें कि सिरवइया ग्राम पंचायत निवासी लक्ष्मीशंकर की 22 जनवरी को मौत हो गई थी। मौत का कारण बीमारी था। उनके पुत्र सुंदर मिश्र की मांग पर पहली बार प्रधान बने बाबूलाल ने 17 फरवरी को ग्राम पंचायत के लेटर पैड पर लक्ष्मीशंकर का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया। उन्होंने यह प्रमाणित किया कि लक्ष्मीशंकर की 22 जनवरी को गांव में मौत हो गई थी। उन्होंने अंतिम लाइन में यह भी लिख दिया कि वह मृतक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। सुंदर को जब मृत्यु प्रमाण पत्र मिला तो वह अचरज में पड़ गये। कुछ ही देर में प्रधान की ओर से जारी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। सिरवइया के ग्राम प्रधान बाबूलाल ने कहा कि प्रमाण पत्र पर जो कुछ लिखा गया है, वह भूलवश हुआ है। उन्होंने बस हस्ताक्षर करने के साथ मोहर लगाई थी।
मृत्यु प्रमाण पत्र पर शुभकामनाएं देने वाले प्रधान ने दी सफाई
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











