हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों में जाने के लिए अंडरपास बनाने की तैयारी

38
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों में जाने के लिए अंडरपास बनाने की तैयारी है। इसके लिए भू-वैज्ञानिक और पुलिस-प्रशासनिक टीम व व्यापारी नेताओं ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया है।

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने बताया कि रानीबाग में भीमताल डायवर्जन के पास एक अंडरपास बनाए जाने के प्रस्ताव पर अमल शुरु हो रहा है। विगत एक माह से लगातार सांसद अजय भट्ट, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ,राष्ट्रीय राजमार के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार से मिलकर इस प्रस्ताव पर चर्चा की थी ।

शुक्रवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के पत्र का संज्ञान लेते हुए स्थलीय निरीक्षण के लिए  नैनीताल से भूगर्भ वैज्ञानिक डी के चंद, पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह , पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा एवं उपाध्यक्ष चंद्रशेखर पंत आदि ने रानीबाग जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें भूगर्भ वैज्ञानिक डी के चंद ने बताया कि उन्हें एक बार और पूरे क्षेत्र का निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजनी होगी।

वर्तमान में तो यह भूभाग अंडरपास के लिए उपयुक्त प्रतीत हो रहा है। पुलिस अधीक्षक यातायात का मानना था कि इससे भीमताल जाने वाले वाहनों से जो अवरोध उत्पन्न होता था वह खत्म हो जाएगा और जाम नहीं लगेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग 87 के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि वह इस प्रस्ताव से पूरी तरह सहमत हैं लेकिन इस अंडरपास को एच एम टी के बाहर से निकलने वाली रोड से मिलाना होगा तभी इस की सार्थकता सामने आयेगी। हम इस की डी पी आर बनवाएंगे।

नवीन वर्मा ने कहा कि यह एक जनहित का मुद्दा है और इस अंडरपास से आने जाने के लिए अलग-अलग सड़कों बन जाएगी। नवीन वर्मा ने कहा कि अंडरपास बनने से भीमताल भवाली जाने वाला ट्रैफिक अपने बाई ओर वाली सड़क से जाएगा और जाम बिल्कुल भी नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि हम गौलापार बाईपास को सीधे-सीधे भीमताल रोड़ से जोड़ने के लिए कोई विकल्प पर भी  सांसद  अजय भट्ट  से वार्ता करेंगे और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों से भी वार्ता करेंगे।