नैनीताल। सरोवर नगरी अपनी प्राकृतिक सुंदरता और मौसम के लिए पूरी दुनिया में विख्यात हैं। इसका लुत्फ उठाने के लिए आम से लेकर खास लोग यहां आते रहते हैं। अब नैनीताल की इसी सुंदरता काे निहारने और यहां की वादियों की सैर करने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की पत्नी और बच्चे रिश्तेदारों संग नगर पहुंचे हुए हैं। वह यहां राजभवन में पांच अक्टूबर तक प्रवास करेंगेे। राष्ट्रपति के परिजनों के आने पर राजभवन में सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई हैं।
यह भी पढ़ें : नैनीताल पहुंचे नार्वे के राजदूत, बोले- खूबसूरत हिल स्टेशन है, काफी सुना था, इसलिए चले आए
यह भी पढ़ें : Traffic Diversion : हल्द्वानी शहर में लागू हुआ है नया ट्रैफिक प्लान, घर से निकलने से पहले इसे जरूर देखें
गुरुवार शाम को कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रपति के परिवार के सदस्य व निकटतम रिश्तेदार दिल्ली से रामनगर होते हुए नैनीताल पहुंचे। राजभवन में पुलिस अधिकारियों ने उनकी अगुवानी की। पिछले करीब एक सप्ताह से राजभवन में उनके ठहरने को लेकर व्यवस्थाएं की जा रही थीं। नैनीताल पहुंचे राष्ट्रपति के परिजनों में उनकी पत्नी सविता कोविंद, बेटा प्रशांत, बहु गौरी समेत तीन बच्चे शामिल हैं। उनके आने से राजभवन में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सीओ प्रमोद साह, तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर, मल्लीताल के एसआइ हरीश सिंह समेत पुलिस कर्मी मुस्तैद हैं। राजभवन गेट पर भी चेकिंग बढ़ा दी गई है।
खबरों से रहें हर पल अपडेट :
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।