नई दिल्ली। आज से शुरू हुए कोरोना के टीकाकरण अभियान के नए चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वैक्सीन का टीका लगवाया। प्रधानमंत्री मोदी एम्स पहुंचे और वहां टीका लगवाया। प्रधानमंत्री ने टीका लगवाकर उन लोगों की जुबान बंद कर दी है जो विपक्ष लगातार सवाल खड़े करते हुए पहले प्रधानमंत्री से टीका लगवाने की मांग कर रहे थे। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान के तहत आम लोगों को आज से टीका लगना शुरू हो रहा है। आमजनों में 60 साल से अधिक और 45 साल से ज्यादा उम्र के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोग शामिल होंगे। को-विन 2.0 पोर्टल (Co-WIN 2.0) के साथ ही आरोग्य सेतु पर आज सुबह नौ बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री के टीका लगते समय एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया भी मौजूद थे। मोदी ने कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और गर्व करते हैं कि भारत इस महामारी को काफी हद तक नियंत्रित करने में सफल रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मुताबिक, आज से कोई भी व्यक्ति किसी भी केंद्र पर कोरोना का टीका लगवा सकता है। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में टीका लगेगा, निजी अस्पतालों में प्रत्येक खुराक के लिए 250 रुपये देने होंगे। इसमें 150 रुपये टीके के लिए और 100 रुपये सर्विस चार्ज होगा।


Subscribe Our Channel










