नई दिल्ली। बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चौपड़ा को ब्रिटिश फैशन काउंसिल ने अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। यह जानकारी खुद प्रियंका चौपड़ा ने खुद अपने ट्वीटर पर शेयर की है।
प्रियंका चौपड़ा एक साल तक लंदन में ही रहेंगी और वहां रहकर ही काम करेंगी। प्रियंका ने ब्रिटिश फैशन काउंसिल द्वारा दिये गए इस सम्मान के लिए आभार जताया है और कहा कि काउंसिल ने उन्हें इस लायक समझा है, इससे बड़ी खुशी और गौरव की कोई बात हो ही नहीं सकती। लिखा है कि बहुत जल्दी हम लोग एक्साइटिंग इनिसिएटिव शेयर करेंगे। यह मेरे लिए बहुत खुशी का पल है। प्रियंका की ताजपोशी से उनके भारतीय प्रशंषकों में भी जबरदस्त खुशी है।
Sorry, there was a YouTube error.