उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज को पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर दिए जाने के विरोध में छात्र-छात्राएं लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस विरोध को तीसरे दिन भी कोई समाप्ति नहीं मिली, जब पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को देहरादून में मुख्यमंत्री से वार्ता करने के लिए जा रहे छात्रों को कॉलेज में ही बंद कर दिया। पुलिस ने कॉलेज के गेट पर ताला लगाकर छात्रों को बाहर नहीं निकलने दिया।
छात्रों का आरोप है कि देहरादून जाने के लिए उन्होंने बस की व्यवस्था की थी, लेकिन पुलिस ने बस के ड्राइवर को भी बाहर निकाल दिया। इस बीच, विरोध के दौरान एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई, जिससे उनकी चिंता बढ़ गई है। छात्रों का कहना है कि उनका विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











