कुमाऊं को पूर्णागिरी एक्सप्रेस का तोहफा, कल रेलमंत्री करेंगे शुभारंभ

173
खबर शेयर करें -

 

चम्पावत। कुमाऊं के खाते में धीरे धीरे एक न एक उपलब्धि जुड़ती जा रही है। राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी के प्रयासों से लोगों के लिए मिल रही सुविधाओं में एक और बड़ी सुविधा शुक्रवार से जुड़ने जा रही है। बलूनी के प्रयासों की बदौलत शुक्रवार से कुमाऊं को पूर्णागिरि एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा मिल जाएगा। यह ट्रेन चंपावत के टनकपुर से दिल्ली के लिए संचालित होगी। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल दिल्ली से ही ऑनलाइन ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी समेत कई विधायक व मंत्रियों के उपस्थित रहने की संभावना है। ट्रेन का तोहफा मिलने से पूर्णागिरी के श्रद्धालुओं को बड़ी खुशी हुई है।
गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने तैयारियों का निरीक्षण किया उन्होंने व्यवस्थाओं को निर्देशित करते हुए बताया शनिवार से ट्रेन टनकपुर रेलवे स्टेशन से नियमित चलेगी यह ट्रेन प्रातः 11:00 बचकर 25 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होगी और रात में 9:40 पर दिल्ली पहुंचेगी। इस क्षेत्र के लोग लंबे समय से ट्रेन की मांग कर रहे थे। लेकिन जब इसके संचालन की कमान अनिल बलूनी ने संभाली तब जाकर लोगों की मांग पूरी हो सकी। ट्रेन संचालन से जिले और इससे जुड़े उत्तर प्रदेश के लोगों को भी खुशी हो रही है। इससे दिल्ली ही नहीं बल्कि गाजियाबाद, अमरोहा, हापुड़, गजरौला, पीलीभीत, समेत कई स्थानों पर आने-जाने का सफर आसान हो जाएगा।