UP: राजभर का वादा, सरकार बनी तो एक बाइक पर बैठ सकेंगे 3 लोग, नहीं कटेगा चालान

195
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए नेता कई बार अजीबोगरीब वादे करते नजर रहे हैं। ताजा मामला सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर का है। उन्होंने वोटरों को लुभाने के मकसद से वादा किया है कि यूपी में उनकी सरकार बनी तो एक बाइक पर तीन लोग आराम से जा सकेंगे और उनका चालान भी नहीं होगा। राजभर इस बार समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रहे हैं और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।

राजभर के इस वादे पर जब पत्रकारों ने सवाल किया तो राजभर ने कहा कि ‘जब ट्रेन में 70 सीट होती हैं। 300 आदमी डिब्बे में बैठते हैं। फिर भी रेलगाड़ी का चालान नहीं होता है। 9 सवारी पर जीप पास होती है और 22 लोगों को लेकर जाती हैं उस पर भी चालान नहीं होता है।’

राजभर ने इसके साथ ही कहा, ‘मोटर साइकिल पर दो सवारी पास है। अगर गलती से उस पर तीन लोग बैठ जाते हैं तो पुलिस उनका चालान कर देती है। ये चालान क्यों होता है?’ इसके साथ ही उन्‍होंने वादा दोहराते हुए कहा क‍ि हमारी सरकार बनने पर बाइक पर 3 सवारी फ्री होगी, कोई चालान नहीं कटेगा।