Ramnagar News : युवती को होटल ले जाकर चार लोगाें ने की दरिंदगी, वीडियो दिखाकर रात में फिर से अगवा करने का प्रयास

207
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। रामनगर में सामूहिक दुष्कर्म का एक मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि चार युवकों ने एक युवती को होटल में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया है और किसी को बताने पर उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी दी। यही नहीं रात में युवक फिर युवती को अगवा कर अपने साथ ले जा रहे थे, मगर आसपास के लोगों के इकट्ठा होने से वे युवती को छोड़ फरार हो गए।

रामनगर निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि 10 सितंबर को चार युवक उसे बहला फुसलाकर नगर के एक होटल में ले गए थे और वहां चारों युवकों ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो भी बनाई। फिर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। मंगलवार रात में चारों युवक उसे फिर मिल गए और पुरानी वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसे जबरन होटल चलने के लिए जबरदस्ती करने लगे। आसपास की महिलाओं के देखने पर चारों युवक भाग गए।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित शिवराज सिंह बिष्ट, ऋतिक वर्मा, बालम सिंह और गौरव रावत को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी रामनगर थानाक्षेत्र के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।