नाबालिग के साथ दुष्कर्म: सहेली और दोस्तों पर गंभीर आरोप

13
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। ऋषिकेश में एक किशोरी ने सहेली पर अपने दोस्तों के साथ दुराचार कराने का आरोप लगाया है। 25 नवम्बर से लापता इस लड़की को पुलिस ने 30 नवम्बर को बरामद किया।

नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसकी सहेली और एक युवक उसे बहला-फुसलाकर एक होटल में ले गए, जहां युवक और उसके अन्य साथियों ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।

पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद मामले की जांच शुरू की थी। 26 नवम्बर को लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 15 वर्षीय बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब है।

नाबालिग को खोजने के बाद पुलिस ने उसके बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया। पुलिस अब इस मामले में होटल की जांच और संचालक से पूछताछ की जा रही है।