नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन में अंडर–16,19, 23 सीनियर वर्ग के क्रिकेट ट्रॉयल के लिये रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए क्या करना होगा

237
खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी : जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा क्रिकेट एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के दिशा निर्देश पर क्रिकेट के विभिन्न परूपो अंडर–16,अंडर-19,अंडर–23 और सीनियर वर्ग के लिये रजिस्ट्रेशन ओपन कर दिये गये है। जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि अंडर–19 की ट्रॉयल प्रक्रिया 22,23,24 को गट्स एंड ग्लोरी(जी एन जी) मैदान कमलवागांजा हलद्वानी में होंगे। जबकि अन्य ट्रॉयलो की तिथि जल्द घोषित कर समाचार पत्र के माध्यम से दे दी जायेगी।

कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया की सभी परूपो के ट्रॉयल के लिये रजिस्ट्रेशन फार्म गट्स एंड ग्लोरी (जी एन जी) मैदान कमलवागांजा हलद्वानी से प्राप्त कर सकता है, और रोहित भट्ट के 7906707841 पर दूरभाष पर जानकारी प्राप्त कर सकता है। रजिस्ट्रेशन फार्म 20 जुलाई मंगलवार से प्राप्त कर सकते है।