रेखा आर्य फिर हुईं नाराज, इस वजह से दून के जीटीसी हेलीपैड से वापस लौटीं

582
# Rekha Arya letter for program in Bareilly
खबर शेयर करें -

देहरादून। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य एक बार फिर नाराज हो गई हैं। शनिवार को वह दून के जीटीसी हेलीपैड से नाराज होकर वापस लौट गईं। बताया जा रहा है कि उनकी नाराजगी की वजह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के दौरान उनके नाम को न बोला जाना है। कार्यक्रम की सूची में उनका नाम नहीं था, जिस कारण वह नाराज होकर लौट गई। हालांकि, बाद में वह अमित शाह के कार्यक्रम में पहुंचीं।

शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड पहुंचे हैं। इस दौरान उनके स्वागत के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल समेत कई नेता मौजूद रहे। जीटीसी हेलीपैड पहुंचने पर भी गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत हुआ। इस दौरान यहां कार्यक्रम की सूची में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का नाम नहीं होने से वह खफा हो गईं। हालांकि, वह बन्नू कॉलेज मैदान में होने वाले कार्यक्रम में पहुंची।

ऐसे ही लेटेस्ट और रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।