घर में आग लगने से सेवानिवृत्त IG की झुलसने से मौत, परिवार गंभीर

486
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गाजीपुर क्षेत्र में घर में आग लगने से सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक (IG) दिनेश चंद्र पांडेय की मृत्यु हो गई। उनकी पत्नी और बेटा गम्भीर रूप से झुलस गये।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि गाजीपुर थाना क्षेत्र की इंदिरा नगर कॉलोनी में रहने वाले पूर्व आईजी पांडेय (70) के मकान में शनिवार देर रात आग लग गयी। आग घर के निचले तल पर लगी थी जबकि पांडेय और उनके परिवार के सदस्य पहली मंजिल पर थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल के सदस्यों ने पांडेय, उनकी पत्नी अरुणा और बेटे शशांक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने पांडेय को मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि अरुणा और शशांक का इलाज किया जा रहा है। उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।