ऋषिका ने प्रथम तो राजीव बग्गा ने 68वीं बार किया रक्तदान, पढ़िए भारत विकास परिषद की नेक पहल…

504
खबर शेयर करें -

 

Newsjunction24.com

Haldwani : विभिन्न क्षेत्रों में अपने सामाजिक कार्य के लिए पहचान रखने वाली भारत विकास परिषद का एक भव्य कार्यक्रम हल्द्वानी में भी आयोजित हुआ। परिषद की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 103 लोगो के प्रतिभाग के साथ भारत विकास परिषद, शाखा काठगोदाम की नवीन कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण भी किया। खास बात यह रही कि ऋषिका खुल्लर ने प्रथम राजीव बग्गा ने 68वीं बार रक्तदान किया।

शनिवार को देव दुर्गा वेडिंग प्वाइंट, बिठौरिया में परिषद शाखा काठगोदाम का विशाल रक्तदान सम्पन्न हुआ। जिसमे 103 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ हल्द्वानी के एसपी सिटी हरबंश सिंह, प्रान्तीय संगठन मंत्री डॉ विनय खुल्लर, अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, सचिव रश्मि जेन, आदि ने दीप प्रज्वलन करके प्रारम्भ किया।

शिविर में 6- 8 व्यक्ति यथा ऋषिका खुल्लर ने प्रथम बार रक्त दान किया।एवँ राजीव बग्गा ने 68 वीं बार रसक्तदान किया।

प्रान्तीय संगठन सचिव डॉ विनय खुल्लर ने बताया सभी 18 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के मध्य वाले जिन्हें कोई गंभीर बीमारी नही है एवँ रक्ताल्पता से ग्रसित नही है, रक्तदान करना चाहिए।इससे व्यक्ति स्वस्थ होता है एवँ ये महान कार्य है इससे हम किसी की जीवन बचा सकते है। 45 फीसद युवाओ ने रक्तदान किया, 20 फीसद महिलाओं ने भी प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के अन्त में अधिस्टापन अधिकारी प्रान्तीय अध्यक्ष आर के गुप्ता ने नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई लेने वाले अध्यक्ष दीपक महेध्वरी, सचिव रश्मि जेन, उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, ममता खुल्लर, डॉ भारत भूषण गर्ग, कोषाध्यक्ष दीपक बिस्ट, महिला संयोजिका कनिका बमेटा, सहसंयोजिका गरिमा सिंघल, सह सचिव राजीव रावत आदि सम्पूर्ण कार्यकारिणी ने शपथ ली।

कार्यक्रम में हरीश सिंह , नीलम शर्मा, अलका महेध्वरी, वंदना दिरोलिया, वेद पाल, शिवानी पाल, जितेंद्र, विशाल ,रेणु बिस्ट, शयमली, दीक्षा, ऋषिका, श्रेया, हरीश पन्त, राजू फर्स्वाण, आनंद मेर, आर पी सिंह, हरीश पांडेय, आदि उपस्तिथ थे।