30 सितंबर तक भर जाने चाहिए सड़कों के गड्ढे, नहीं तो होगी यह कार्रवाई। जानिए सरकार का आदेश

211
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।

उत्तराखंड में ऊबड़-खाबड़ सड़कों से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए सरकार ने 30 सितंबर तक सभी सड़कों को दुरुस्त करने के आदेश जारी कर दीए हैं। आदेश में साफ कहा है कि अगर 30 तक सड़कें दुरुस्त नहीं हुईं तो संबंधित अधिशासी अभियंता पर कार्रवाई होगी।
सचिव शासन आरके सुधांशु ने सभी जिलों के अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंताओं को पत्र जारी कर कहा है कि लोगों की और जनप्रतिनिधियों की ओर से सड़कों की बुरी हालत होने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। बरसात में सड़कों की हालत और ज्यादा खराब हो गई है। ऐसे में प्राथमिकता में इनको दुरुस्त किया जाए।