न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी : नौ जनवरी यानी रविवार काे सिखों के 10वें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। इसे देखते हुए इस समय कई तरह के आयोजन हो रहे हैं। अब शुक्रवार को हल्द्वानी में नगर कीर्तन निकलेगा। ऐसे में शहर में जाम की समस्या न आए, इसलिए प्रशासन ने रूट डायर्वन (Route diversion in Haldwani) लागू किया है। इसलिए जरूरी है कि घर से निकलने से पहले अाप डायवर्जन प्लान जरूर देखें। यह डायवर्जन सुबह नौ बजे से लागू हो जाएगा और नगर कीर्तन की समाप्ति तक रहेगा।
ऐसे निकलेंगे छोटे वाहन (Route diversion in Haldwani cars and bikes)
- बरेली रोड से आने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से काठगोदाम जाएंगे।
- रामपुर रोड से आने वाले वाहन आइटीआइ तिराहा से नैनीताल रोड जाएंगे।
- कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहन मुखानी चौराहा से पनचक्की होते हुए नैनीताल रोड जाएंगे।
- नैनीताल रोड से आने वाले नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाइपास को जाएंगे।
बड़े वाहनों का डायवर्जन (Route diversion in Haldwani heavy vehicle)
- रामपुर रोड से आने वाले वाहन टीपीनगर तिराहे से गौला बाइपास से काठगोदाम जाएंगे।
- बरेली रोड से आने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से गौला बाइपास से काठगोदाम जाएंगे।
- कालाढूंगी से आने वाले वाहन लालडांठ तिराहे से पनचक्की हाइडिल से नैनीताल रोड जाएंगे।
- नैनीताल से आने वाले वाहन नारीमन तिराहा से गौला बाइपास से बरेली रोड आएंगे।
- गौलापुल व रेलवे क्रासिंग से शहर के अंदर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित है।
रोडवेज बस व निजी बसों का डायवर्जन (Route diversion in Haldwani For buses)
- रामपुर रोड से आने वाली बसें टीपी नगर तिराहे से गौला बाइपास से काठगोदाम जाएंगे।
- बरेली रोड से आने वाली बसें तीनपानी तिराहे से गौला बाइपास से काठगोदाम जाएंगे।
- कालाढूंगी रोड से आने वाली बसें लालडांठ तिराहे से पनचक्की तिराहे से हल्द्वानी आएंगे।
- रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली व रामपुर रोड जाने वाली बसें ताज चौराहे से गौला बाइपास जाएंगे।
- रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी जाने वाली बसें तिकोनिया से कालाढूंगी रोड जाएंगी।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।