हल्द्वानी में फिर बवाल, सफाई नायक को महिला कर्मियों ने गार्ड रूम से खींचकर डंडे और चप्पलों से पीटा

500
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नियमितीकरण समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलित सफाई कर्मचारियों के आंदोलन ने अब अराजकता का रूप ले लिया है। शनिवार को नगर निगम परिसर में धरना देने के दौरान आंदोलित महिला कर्मचारियों ने सफाई नायक राजेंद्र को पीट दिया। इसके बाद एक के बाद एक कई महिलाएं कर्मचारी पर टूट पड़ीं। यही नहीं, महिलाओं से बचने के लिए सफाई नायक गार्ड रूम में घुस गए तो महिलाओं ने उन्हें जबरन गार्ड रूम से बाहर खींच लिया और हेलमेट, डंडे और चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी थी। महिला कर्मचारियों का आरोप है कि सफाई नायक ने उनके साथ अभद्रता की। हंगामा बढ़ते देख कुछ देर में मौके पर भारी पुलिस भी पहुंच गई।

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी नगर निगम में पार्षदों ने नौ घंटे तक किया खूब हंगामा, अफसरों काे बनाए रखा बंधक

यह भी पढ़ें : पांच दिन बाद रानीबाग पुल से शर्ताें के साथ आवाजाही फिर शुरू, अभी ऐसे वाहनों को ही मिलेगा ग्रीन सिग्नल

यही नहीं, सुबह भी कूड़ा उठाने पहुंचे किराए के सफाई कर्मचारियों से आंदोलित कर्मचारी भिड़ पड़े। किराए पर रखे गए ये सफाई कर्मचारी महिला डिग्री कॉलेज के बाहर एकत्र कूड़ा उठाने के लिए पहुंचे थे। इसकी भनक लगते ही आंदोलन कर्मचारी भी वहां पहुंच गए। कर्मचारियों ने कूड़ा उठाने का विरोध किया। विवाद बढ़ते देख नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में आधा घंटा बात होने के बाद भी हल नहीं निकला।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।