Rudrpur news : रूद्रपुर में महिला ने पहले छह वर्षीय बेटे को मारा और फिर खुद मौत को गले लगाया…पढ़िए सनसनीखेज खबर

268
खबर शेयर करें -

 

रुद्रपुर : ऊधमसिंह नगर से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां एक महिला ने अपने ही छह वर्षीय कलेजे के टुकड़े को गला दबाकर मार डाला और फिर खुद ने भी मौत को गले लगा लिया। महिला ने घटना को अपने चचेरे ससुर के घर पर अंजाम दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
ट्रांजिट कैप निवासी महिला 28 वर्षीय काजल अपने च वर्षीय बेटे के साथ खेड़ा में रहने वाले अपने चचेरे ससुर के यहां गई थी। काजल का पति मेवाराम ट्रांजिट कैम्प में ट्रेलर है। बुधवार रात सभी परिजन खाना खाकर सोने चले गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि देर रात काजल ने पहले पहले अपने छह वर्षीय बेटे को गला दिवाकर मार डाला और फिर खुद कमरे में फांसी लगा ली। सुबह को जब परिजन उठे और नजारा देखा तो हक्के-बक्के रह गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना पाते ही पुलिस भी पहुंच गई। एसपी ममता बोहरा ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।