एक दिन की बच्ची को चौराहे पर छोड़ गई निर्दयी मां, राहगीरों ने देखा तो रह गए अवाक

193
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर ।

साक्षरता की दर कितनी ही बढ़ गई हो, लेकिन लड़कियों के प्रति अभी कुछ लोगों की मानसिकता अशिक्षो वाली है। रुद्रपुर के दश चौराहे पर झाड़ियों में एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में रोती मिली। जिसने भी देखा वह हैरान रह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस लावारिस छोड़कर जाने वालों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस का कहना है कि शुक्रवार सुबह राहगीर गंगापुर रोड स्थित दश चौराहे से गुजर रहे थे। इसी दौरान झाड़ियों में से एक बच्ची की रोने की आवाज आई। राहगीर बच्ची को देख हैरत में पड़ गए। चर्चा होने लगी कि कौन निर्दयी मां होगी जो इस हालत में छोड़कर चली गई। लोगों की सूचना पर रुद्रपुर कोतवाली और ट्रांजिट कैंप थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल गई और भर्ती कर दिया।
एसएसआई कुलदीप अधिकारी का कहना है कि बच्ची एक दिन की है। रात में पैदा होने के बाद शायद उसे चौराहे पर छोड़ा गया है। बताया कि बच्ची को चौराहे पर छोड़ने वालों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।