न्यूज जंक्शन 24, बागेश्वर : जिले से एक बुरी खबर आ रही है। कपकोट से करीब 55 किमी दूर गोगीना गांव में परथी गधेरे में नहा रहे चार बच्चों को पानी का तेज बहाव बहा ले गया। बताया जा रहा है कि जिसमें तीन बच्चों के शव बरामद कर लिए हैं। चौथे को तलाश किया जा रहा है।
एसपी बागेश्वर अमित श्रीवास्तव के अनुसार पुलिस, एसडीआरएफ व गोताखोरों की टीमें लगी हुई हैं। बताया जा रहा है कि दुर्घटना का शिकार हुए बच्चों में तीन हलद्वानी के स्कूल में पड़ते हैं। यह लोग स्कूल की छुट्टी मेंं घर आए थे। ( अपडेट जल्द)
Sorry, there was a YouTube error.