बॉलीवुड में छाएगी साक्षी-अजितेश की लव स्टोरी, बनेगी फ़िल्म, कई प्रड्यूसरों ने साधा संपर्क

200
खबर शेयर करें -

बरेली। अपने विधायक पिता से बगावत कर अपने दोस्त अजितेश से प्रेम विवाह करने वालीं साक्षी जल्द बॉलीवुड में छाने वाली हैं। साक्षी-अजितेश की लव स्टोरी पर फ़िल्म बनेंगी। इसके लिए दोनों से मायानगरी के कई फ़िल्म निर्माता व निदेशकों ने उनसे संपर्क साधना शुरू कर दिया है। स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद फ़िल्म का निर्माण शुरू हो जाएगा। जर्मनी की प्रतिष्ठित मैगजीन ‘स्टेर्न’ में भी दोनों नजर आएंगे। बीते दिनों मैगजीन की टीम ने साक्षी और अजितेश का इंटरव्यू लिया। मैग्जिन के कवर पेज के लिए फ़ोटो भी लिए।

बरेली के बिथरी सीट के दबंग विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी ने पिछले साल पूरे परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर बरेली के वीर सावरकर नगर निवासी बैंक मैनेजर हरीश नायक के बेटे अभि सिंह उर्फ अजितेश के साथ प्रेम विवाह किया था। दोनों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर अपने परिवार वालों और उनके नजदीकी लोगों से जान का खतरा बताया था। इसके बाद दिल्ली के मीडिया हाउसों में कई दिन तक दोनों सुर्खियों में रहे। अब साक्षी-अजितेश से जर्मन की एक मैगजीन के जर्नलिस्ट्स ने संपर्क साधा। उन्होंने साक्षी-अजितेश की प्रेम कहानी को अपनी मैगजीन में जगह देने की इच्छा जताई। दोनों की हामी भरने के बाद मैगजीन के पत्रकारों की एक टीम वीर सावरकर में साक्षी के ससुराल आई हुई है। जल्द ही मैगजीन में साक्षी-अजितेश के प्रेम विवाह को लेकर स्टोरी प्रकाशित होगी। उन पर फिल्म बनाने को लेकर भी बालीवुड के कुछ निर्माताआें ने उनसे संपर्क किया। इसको लेकर साक्षी अजितेश ने खुलकर तो बात नहीं की लेकिन इन खबरों की पुष्टि जरूर की है। कहा कि अगर सही प्लेटफार्म मिलेगा तो फ़िल्म बनाने पर कोई ऐतराज नहीं है।