साक्षी मिश्रा का पति अजितेश फिर गिरफ्तार, इस बार इस मामले में पुलिस ने पकड़ा

247
खबर शेयर करें -


न्यूज जंक्शन 24, बरेली।

बिथरी विधायक की बेटी साक्षी से शादी के बाद चर्चा में आये अजितेश को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस बार अजितेश पर एमआर को पीटने व अपहरण की कोशिश का आरोप है। इससे पहले भी वह सड़क पर स्कूटी सवार को पीटने के आरोप में जेल जा चुका है।

शनिवार को प्रेमनगर पुलिस ने अजितेश को उसके वीर सावरकर नगर स्थित घर से उठाया। गिरफ्तारी के बाद
साक्षी अपने बच्चे को गोद में लेकर थाने पहुंच गईं। साथ में अजितेश और साक्षी की सुरक्षा में तैनात गनर भी थाने पहुंच गए। बताया जा रहा है कि 2019 में प्रेमनगर इलाके के होटल में एमआर अमित मिश्रा पर हमला किया था।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में चार हमलावरों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बता दें कि दो साल पहले भाजपा के बिथरी विधायक की बेटी से प्रेम विवाह के बाद अजितेश चर्चा में आया था। तीन माह पहले अजितेश की पत्नी साक्षी ने बेटे को जन्म दिया है। शनिवार को साक्षी तीन माह के बेटे को
गोद में लेकर पुलिस से मिन्नतें मांगती रही कि अजितेश को जेल मत भेजो।