सल्ट उपचुनाव : दिल्ली से लाकर प्रत्याशी बनाए गए इस दल के कंडीडेट का नामांकन ही निरस्त।

179
खबर शेयर करें -

 

देहरादून। अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बुधवार को नया मोड़ आ गया। नामांकन के बाद नामांकन पत्रों की जांच में राज्य के उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर दिया गया। उसकी वजह प्रत्याशी का मतदाता सूची में नाम ना होना बताया गया है। इस तरह 2022 में भाजपा कांग्रेश को कड़ी टक्कर देकर तीसरा विकल्प बनने का ख्वाब देख रहे इस दल को चुनावी टेस्ट में ही झटका लग गया है।
सल्ट विधानसभा सीट पर प्रत्याशी की चुनावी घोषणा में राज्य के उत्तराखंड क्रांति दल ने भाजपा और कांग्रेस को भी पीछे छोड़ते हुए अपना प्रत्याशी पहले ही घोषित कर दिया था। उत्तराखंड क्रांति दल ने मोहन उपाध्याय को अपना प्रत्याशी बनाया। मोहन मूलता दिल्ली में रहते हैं और वहीं पर उनका बड़ा ट्रांसपोर्ट का काम हैं। उनका दावा था कि वह अल्मोड़ा जिले के अंतर्गत आने वाले दड़ौली गांव के रहने वाले हैं। आज उनके नामांकन पत्र कि जब रिटर्निंग ऑफिसर राहुल शाह ने जांच की तो उनका नाम किसी भी मतदाता सूची में नहीं पाया गया। इस को आधार बनाते हुए उनका नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया। एक नामांकन निरस्त होने के बाद अब उस सात नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। 3 अप्रैल को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है।