स्वच्छता सर्वेक्षण : दून नगर निगम उत्तराखंड में नंबर वन, हल्द्वानी का यह स्थान

405
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। देश के सबसे स्वच्छ शहरों में देहरादून को 82वां स्थान मिला है। इसी के साथ दून नगर निगम पूरे उत्तराखंड में नंबर वन रहा है। आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली में स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के परिणाम जारी किए, जिसमें दून नगर निगम ने 42 स्थानों की उछाल मारते हुए देशभर में 82वां स्थान हासिल किया। बता दें कि पिछली बार दून को 124वीं और उससे पहले 384 रैंक मिली थी।

हालांकि, पिछले साल मेयर सुनील उनियाल गामा ने टॉप 50 का लक्ष्य रखा था लेकिन अच्छी प्रगति करते हुए देहरादून ने स्वच्छता रैंकिंग में एक लंबी छलांग लगाई है और 100 स्वच्छ शहरों में शामिल हो गया है। देहरादून शहर के कुछ शौचालयों को सर्वोत्तम पाया गया है। वहीं सभी को स्वच्छ व सुलभ पाया गया। दून को पिछले साल जो ODF++ का दर्जा मिला था वो इस साल भी बरकरार रहा। दून इस श्रेणी में प्रदेश का पहला शहर भी बन गया है।

केंद्रीय पर्यवेक्षकों के सर्वे में इस बात का ध्यान रखा गया था कि शहरों में टॉयलेट में सफाई कैसी है, पानी उपलब्धता है या नहीं और शौचालय जनता के लिए खुले रहते हैं या नहीं।

उत्तराखंड के नगर निगमों की स्थिति

शहर —- रैंकिंग

देहरादून —- 82

रुड़की —- 101

रुद्रपुर —- 257

हल्द्वानी —- 281

हरिद्वार —- 285

काशीपुर —- 342

ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।