एनजेआर, बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के एक छोटे से गांव राजपुरकला की बेटी सरोज यादव हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति बनेगी। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने उन्हें न्यायमूर्ति बनाये जाने की मंजूरी दी है।
अलीगंज क्षेत्र के राजपुर कलां के वरिष्ठ अधिवक्ता रुकमंगल सिंह यादव की बेटी सरोज यादव ने बरेली के साहू रामस्वरूप डिग्री कालेज से स्नातक और वर्ष 1982 में बरेली कालेज से एलएलबी की परीक्षा पास की थी। इसके बाद सरोज ने न्यायिक सेवा की तैयारी शुरू कर दी। वर्ष 1986 में उनका चयन उप्र न्यायिक सेवा में हो गया। जज बनने के बाद मेरठ के तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट प्रभांशु यादव से उनकी शादी हुई। उनके पति प्रभांशु बरेली के मंडलायुक्त भी रह चुके हैं। जज सरोज के परिजन अब बरेली सिविल लाइन्स में कचहरी के पास रह रहे हैं। उनके भाई रत्नेश यादव एडवोकेट ने यह जानकारी दी।
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











