लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 2 दिन का वीकली लॉकडाउन शनिवार व रविवार को लगाने की घोषणा कर दी है। मंगलवार को आयोजित एक बैठक में मुख्यमंत्री ने यह निर्देश जारी कर दिया है। बता दें कि अभी तक रात्रि कर्फ्यू लागू था। हालांकि कोरोना को लेकर बिगड़ते हालातों की वजह से यह घोषणा योगी ने की है। इससे पहले बता दें कि सोमवार को हाईकोर्ट ने प्रदेश के 5 जिलों लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर वाराणसी व गोरखपुर में लॉकडाउन लगाने के निर्देश प्रदेश सरकार को दिए थे जिसके बाद मंगलवार को प्रदेश सरकार मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चली गई जहां से सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार को राहत देते हुए कहा है कि अभी प्रदेश में लॉकडाउन लगाने की स्थिति नहीं है इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्णय पर रोक लगा दिया। इसके बाद कोरोना की चेन को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने वीकली लॉक डाउन लगा दिया है।
Corona in up : अब हर सप्ताह दो दिन बंद रहेगा उत्तर प्रदेश, सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलते ही सीएम ने जारी किए संशोधित आदेश
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel










