एनजे, हल्द्वानी : कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। सितारगंज से भाजपा विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ बहुगुणा कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए गए। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह दिल्ली में हैं। इधर, हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना पाॅजिटिव मरीज की मौत हो गई है । उन्हें कुछ दिन पहले हृदय रोग संबंधी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था । बाद में उनकी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। आज उन्होंने दम तोड़ दिया उधर,अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित एक 29 वर्षीय कोविड पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एम्स संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि सहारनपुर, उत्तरप्रदेश निवासी 29 वर्षीय व्यक्ति जो कि बीती 1 अगस्त को पेट फूलने व पेट में दर्द की शिकायत के साथ एम्स इमरजेंसी में आया था। यह समस्या मरीज को पिछले 20 दिनों से बनी हुई थी। इसके अलावा उसे पिछले पांच दिनों से सांस लेने में तकलीफ थी। उक्त व्यक्ति इससे पूर्व सहारनपुर में अपने रोग का उपचार करा रहा था, आराम नहीं मिलने पर उसे एम्स भेजा गया था। उक्त व्यक्ति का एम्स में कोविड टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel










