न्यूज जंक्शन 24, बरेली।
यूपी में लव जिहाद कानून से डरे एक प्रेमी जोड़े ने हाइकोर्ट में रिट दायर कर साथ रहने की इजाजत मांगी है। इस मामले में हाइकोर्ट ने बरेली पुलिस से आख्या मांगी है। युवक व युवती दोनों सरकारी शिक्षक हैं। दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं।
मीरगंज क्षेत्र के गांव के युवक ने आठ साल पहले मेरठ के शिक्षा संस्थान में बीएड किया था। युवक के साथ हरदोई की दलित युवती भी बीएड कर रही थी। पढ़ाई के दौरान दोनों में प्रेम संबंध हो गए। पांच साल पहले युवती की शाहजहांपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में नौकरी लग गई। शिक्षिका के पिता की वर्षों पहले मौत हो चुकी है। दोनों कुछ दिन लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे। युवक का भी गत दिनों शिक्षक पद पर चयन हो गया। प्रेमी जोड़े ने हाई कोर्ट में रिट दायर करके साथ रहने की अनुमति मांगी है। हाईकोर्ट ने इस संबंध में मीरगंज पुलिस से आख्या तलब की है। एसओ विजय कुमार ने बताया कि इस संबंध में युवती की मां से बात की। उनके साथ रहने पर मां को कोई आपत्ति नहीं है।


Subscribe Our Channel











