न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने स्कूलों को लेकर नया आदेश जारी किया है। अब प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान अब छह जनवरी तक बंद (School closing date expanded) रहेंगे। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। इसे लेकर अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने आदेश जारी किया है।
अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से सभी मंडलायुक्तों, एडीजी, पुलिस आयुक्तों, आईजी, डीआईजी, जिलाधिकारियों व पुलिस कप्तानों को पत्र भेजकर शैक्षणिक संस्थानों को छह फरवरी तक तक बंद (School closing date expanded) रखने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले शैक्षणिक संस्थानों को 30 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया था।
बता दें कि यूपी सरकार ने पहले राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थानों को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया था। इसके बाद इसे 30 जनवरी और फिर अब 6 फरवरी तक (School closing date expanded) बढ़ा दिया है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था फर्जी आदेश
इससे पहले 15 फरवरी तक यूपी के सभी स्कूलों को बंद (School closing date expanded) करने का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसको लेकर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने स्पष्ट किया था कि सरकार द्वारा इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद ही अगला आदेश जारी होगा। वहीं, अब सीएम योगी द्वारा कोरोना की समीक्षा के गृह विभाग ने स्कूल और कॉलेज 6 फरवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया है।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।