दस स्कूली बच्चों को ले जा रहा स्कूल वैन चालक मिला नशे में धुत, इस तरह पकड़ में आया

636
खबर शेयर करें -

 

न्यूज जंक्शन 24, अल्मोड़ा : निजी स्कूलों में नौनिहालों के जीवन से खिलवाड़ का मामला प्रकाश में आया है। 10 बच्चों का जीवन खतरे में डाल नशे में धुत स्कूल वैन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस की सूझबूझ से सभी बच्चों को दूसरे वाहन से गंतव्य छोड़ा गया। पुलिस ने चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति की।

 

 

इसी स्कूल वैन को चला रहा था चालक।

इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत के नेतृत्व में शनिवार को टीम ने करबला के पास चेकिंग अभियान चलाया। बाजार की ओर से आते हुए एक स्कूल वैन संख्या यूके 01 टीए 4293 को टीम ने रोका। वैन में 10 बच्चे सवार थे। चालक खत्याड़ी निवासी विक्रम विक्रम सिंह नशे में धुत था। टीम ने चालक को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर दिया। जबकि चालक का मेडिकल परीक्षण करवाया गया।

नशे की पुष्टि होने पर चालक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए डीएल निरस्तीकरण की संस्तुति दी गई। वहीं स्कूल प्रबंधक को चालकों की चेकिंग के संबंध में निर्देश।