हल्द्वानी में भीषण हादसाः कारों में आग लगने से एक की मौत, छह घायल

11
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में रविवार को खौफनाक हादसा हुआ। चोरगलिया-सितारगंज हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि तीन बच्चों समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब दो कारें आमने-सामने से टकरा गईं और टक्कर के तुरंत बाद दोनों में आग लग गई। देखते ही देखते दोनों वाहन जलकर राख हो गए।

हादसा चोरगलिया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के पास हुआ, जहां लखनऊ से नैनीताल घूमकर लौट रहे पर्यटकों की कार और बागेश्वर नंबर की एक अन्य कार आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई। गनीमत रही कि वहां मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए सभी यात्रियों को समय रहते वाहनों से बाहर निकाल लिया।

इस हादसे में पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट निवासी पुष्कर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नैनीताल से लौट रही कार काफी तेज रफ्तार में थी और चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे सामने से आ रही कार से जोरदार भिड़ंत हो गई।

हादसे के बाद अग्निशमन दल को सूचना दी गई, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक दोनों कारें पूरी तरह जल चुकी थीं। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।