न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान कल पूरा हो चुका है। लेकिन इस चुनावी शोरगुल में एक शब्द तेजी से छा गया है। लोग इसका मतलब डिक्शनरी में खोजने लगे हैं। यह शब्द है कोको। गुरुवार को शाम होते होते रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी ट्वीट कर कहा कि ” लोग डिक्शनरी में कोको का मतलब ढ़ूंढ़ रहे हैं! ”
दरअसल, मुजफ्फरनगर में परिवार समेत वोट डालने पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत से जब ये पूछा गया कि चुनाव परिणाम कैसा रहेगा तो उन्होंने कहा कि भाजपा की वोटों को “कोको” ले गई। देहात में “कोको” शब्द का इस्तेमाल छोटे बच्चों को बहकाने और जिद करके ली गई चीजों को वापस लेने के लिए किया जाता है, बच्चे को यह अहसास कराया जाता है कि उसके पास जो चीज थी उसे “कोको” यानि एक चिड़िया लेकर चली गई, बच्चा मान लेता है और जिद करना छोड़ देता है, जबकि घर के बड़े “कोको” के बहाने उस सामान को अपने पास छिपा लेते हैं।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।



Subscribe Our Channel











