महंगाई का झटका, आज से गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, अब लगेंगे इतने रुपये

426
# (huge increase in the price of domestic gas cylinder)
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। आयल कंपनियों ने गैस कनेक्शन की सिक्योरिटी के दाम बढ़ाकर उपभोक्ताओं को झटका दिया है। गुरुवार से यदि कोई उपभोक्ता नए गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करता है, तो उसे 14.2 किलो गैस सिलिंडर की सिक्योरिटी 2200 रुपये जमा करनी होगी।

उत्तरांचल डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन लाल ने बताया पहले 14.2 किलो के गैस सिङ्क्षलडर की कनेक्शन की सिक्योरिटी 1450 रुपये थी। इसके अलावा पांच किलो के सिलिंडर लेने पर 1250 रुपये सिक्योरिटी जमा करनी होगी। जबकि पहले 800 रुपये सिक्योरिटी ली जाती थी। वहीं, सिङ्क्षलडर का रेगुलेटर 150 रुपये के बजाय 250 रुपये का मिलेगा। यह व्यवस्था गुरुवार से इंडेन आयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन के उपभोक्ताओं के लिए लागू की गई है।

नए कनेक्शन में यह लगता है शुल्क
विवरण          पहले      अब
सिक्योरिटी      1450      2200
रेगुलेटर         150       150
रिफिङ्क्षलग       1023      1023
इंस्टालेशन      118        118
निरीक्षण        236        236
योग            3167      3917