श्री राम मंदिर : भूमिपूजन के एक वर्ष होने पर जलाए खुशियों के दीप, शिवसेना प्रमुख रूपेंद्र नागर ने कराया यह भव्य आयोजन …

558
खबर शेयर करें -

 

सौरभ बजाज हल्द्वानी

अयोध्या में श्री राम मंदिर भूमि पूजन की वर्षगांठ पर शिव सैनिकों ने देसी घी के दीपक जलाए। इस दौरान शिवसेना नेता रूपेंद्र नागर ने कहा कि भगवान श्री राम भारतीयता और राष्ट्र का स्वाभिमान हैं।

शिव सैनिकों ने प्रदेश उपप्रमुख रूपेंद्र नागर के नेतृत्व में मंगल पड़ाव शिव मंदिर में अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण भूमि पूजन के एक वर्ष पूरे होने पर देसी घी के 108 दीपक जलाकर महाआरती की। उन्होंने भोलेनाथ से प्रार्थना की करोड़ों हिंदुओं के आराध्य भगवान श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण का सपना पूरा होगा, जो सभी ने मिलकर देखा था। श्री नागर ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब दुनिया भव्य श्री राम मंदिर का स्वरूप देखेगी।

दीप प्रज्वलन व महाआरती आयोजन में मंदिर के पुजारी, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष हेमंत कुमार, जिला अध्यक्ष त्रिलोक सिंह, महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, मंडल सचिव पदम पाल नगर, उपप्रमुख प्रमोद आर्य, जिला संगठन मंत्री अशोक सिंधी, नगर सचिव सुनील गुप्ता, पूरन सागर जिला कोषाध्यक्ष, राजू गुप्ता, सुशील गुप्ता, भीमताल विधानसभा प्रभारी मुकेश बिष्ट, पुरुषोत्तम सिंह, बिट्टू, सोनू गुप्ता, मुकेश सागर, विजय कुमार सहित दर्जनों शिवसैनिक सम्मिलित हुए।