कक्षा 11 की छात्रा हल्द्वानी की सिद्धि शाह बनीं अभिनेत्री, बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल के साथ इस वेब सीरीज में आई नजर

349
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर के मोती निवास भोटियापड़ाव निवासी सिद्धि शाह अभिनेता जिमी शेरगिल के साथ नजर आई हैं। सिद्धि ने जिमी शेरगिल के साथ कॉलर बम फिल्म में काम किया है। पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर के बाद नैनीताल, शिमला, मुंबई में फिल्म की शूटिंग हुई थी। गुरुवार रात फिल्म हॉटस्टार पर रिलीज हो गर्ई। काठगोदाम के सेंटर थेरेसा स्कूल में 11वीं की छात्रा सिद्धि फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कॉलेज गल्र्स नव्या का रोल निभाया है। सिद्धि ने बताया कि जिमी शेरगिल के साथ काम करना काफी रोमांचित करने वाला रहा। थ्रिलर फिल्म में जिमी शेरगिल पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं। सिद्धि के पिता नितेश शाह और मां कंचन शाह अपनी बेटी की उपलब्धि पर काफी खुश हैं।

फिल्म का प्लॉट

कॉलर बम वेब सीरीज क्राइम थ्रिलर सीरीज है। इसमें सुशांत सिंह राजपूत के सीरियल पवित्र रिश्ता में नजर आ चुकीं आशा नेगी लीड रोल में हैं। ज्ञानेश जोटिंग द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजश्री देशपांडे भी मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म एक सुसाइड बॉम्बर को रोकने की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। जिमी मनोज हेसी नाम के पुलिस अफ़सर के किरदार में हैं। फ़िल्म की स्क्रिप्ट निखिल नायर ने लिखी है।

 

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।