हल्द्वानी में एक अधिवक्ता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ लोगों ने अधिवक्ता दीपक पंत को बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया। इस घटना के बाद गुस्साए अधिवक्ताओं ने भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी का घेराव करते हुए आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह न्यायालय के पास दीपक पंत पर तीन-चार लोगों ने हमला किया, जिससे वह घायल हो गए और उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया।
इसके बाद, कई अधिवक्ताओं ने पुलिस चौकी का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। घायल अधिवक्ता के अनुसार, हमलावरों में काजल गुप्ता, उसका भाई अतुल गुप्ता, और उनके साथी थे ।
Sorry, there was a YouTube error.