न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर।
कुमाऊं नशे की मंडी बनता जा रहा है। कोई दिन ऐसा होगा जब उप्र से यहां नशे से संबंधित सामग्री न पकड़ी जाती हो। सोमबार को कुमाऊं मंडल के एसटीएफ प्रभारी महेंद्र सिंह धानक की टीम को बड़ी सफलता मिली। मुखबिर की सूचना पर नैनीताल रोड़ से बाइक सवार तीन तस्करों से चैकिंग में 330 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की जिसकी कीमत 28 से 30 लाख रुपए आंकी जा रही है।
एसटीएफ के कुमाऊ प्रभारी महेंद्र सिंह धानक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बरेली से उत्तराखंड में सप्लाई करने के लिये अवैध तरीके से (स्मैक) तस्करी के लिए लाई जा रही है। जिसके बाद नैनीताल रोड स्थित मटकोटा क्षेत्र में एसटीएफ प्रभारी महेंद्र सिंह धानक ने 8 सदस्य टीम के साथ बाइक से आ रहे तस्करों को दबोच लिया।
जिनके पास से तलाशी में 330 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसकी बाज़ार में कीमत करीब 28 लाख है वही एसटीएफ ने पंतनगर थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया। पकड़े गए स्मैक तस्करों में दो बरेली के रहने वाले तो एक रुद्रपुर का रहने वाला है।
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel










