न्यूज़ जंक्शन 24, लखनऊ। यूपी में चुनावी सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है। आज यह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय से बड़ी खबर आ रही है। यहां टिकट न मिलने से नाराज अलीगढ़ के समाजवादी नेता ठाकुर आदित्य ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। समय रहते आस-पास खड़े पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, सपा नेता आदित्य ठाकुर ने अलीगढ़ की छर्रा सीट से टिकट की मांग की थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया। जिसके चलते ठाकुर आदित्यनाथ ने सपा कार्यालय के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया।
घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सपा नेता अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कह रहे हैं कि वह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में लगातार पांच साल से मेहनत कर रहे हैं, लेकिन पार्टी ने किसी और को टिकट देने का ऐलान कर दिया। इससे नाराज होकर उन्होंने खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया, मगर वहाँ मौजूद पुलिस वालों ने उन्हें बचा लिया।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।



Subscribe Our Channel











