काठगोदाम-मुंबई के बीच शुरू हुई स्पेशल ट्रेन सेवा, कल इतने बजे मुंबई के लिए होगी रवाना

872
# Kathgodam-Dehradun Express will run daily
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने काठगोदाम से मुंबई के बीच ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Kathgodam-Mumbai Special train) की सेवा शुरू कर दी है। इस ट्रेन का संचालन आज यानी 20 अप्रैल से शुरू हो रहा है और 16 जून तक नौ फेरों के लिए चलेगी। यह रेलगाड़ी प्रत्येक बुधवार को मुम्बई सेंट्रल से गुरुवार को काठगोदाम पहुंचेगी। और काठगोदाम से गुरुवार को मुंबई के लिए रवाना होगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन (Kathgodam-Mumbai Special train) संख्या 09075 प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेंट्रल से 11 बजे छूटेगी और दूसरे दिन गुरुवार को दोपहर 2.30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी। वापसी यात्रा में काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन (Kathgodam-Mumbai Special train) संख्या 09076 प्रत्येक गुरुवार को काठगोदाम से सायं 5.30 बजे मुंबई सेंट्रल के लिए प्रस्थान करेगी, जो दूसरे दिन शुक्रवार को रात्रि 8.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन बरेली के रास्ते चलाई जाएगी।

इतने कोच होंगे इस स्पेशल ट्रेन में

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन (Kathgodam-Mumbai Special train) में 20 अप्रैल से 26 मई तक छह शयनयान, दो साधारण द्वितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित तृतीय सह द्वितीय श्रेणी, पांच वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं दो एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच लगेंगे। जबकि, एक जून से 16 जून तक आठ शयनयान, दो साधारण द्वितीय श्रेणी, दो वातानुकूलित तृतीय सह द्वितीय श्रेणी, तीन वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं दो एसएलआरडी के कोचों सहित कुल 17 कोच लगाएं जाएंगे।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।