बंदिशों के बीच उत्तराखंड में फिर शुरू होंगी खेल गतिविधियां, सरकार ने जारी की एसओपी

201
खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में खेल गतिविधियों को फिर से शुरू किए जाने को लेकर प्रदेश सरकार ने आज एसओपी जारी कर दी है। इसमें ये साफ कहा गया है कि 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए खेल परिसर में आने पर रोक रहेगी। 50 फीसदी क्षमता के हिसाब से ही व्यायामशाला खोली जाएंगी। इसके लिए जिला टास्क फोर्स कमेटी गठित की गई है। अधिकृत जिला ट्रांसपोर्ट समिति अपने हिसाब से जिलों में खेल गतिविधियों को शुरू करेगी।

एसआेपी में कहा गया है कि केवल स्थानीय खिलाड़ियों को ही स्टेडियम एवं खेल केंद्रों में प्रवेश की अनुमति होगी। स्विमिंग पूल को अभी नहीं खोला जाएगा। तैराकी को फिर से शुरू करने के लिए अलग से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। यदि किसी खेल केंद्र में कोई व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाया जाता है तो उस परिसर को तुरंत सील कर दिया जाएगा। खेल केंद्रों में प्रवेश के लिए व बाहर निकलने के लिए केवल एक मार्ग खुला रहेगा। खेल केंद्रों पर जाने वाले सभी व्यक्तियों की अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग की जाएगी। आवासीय प्रशिक्षु और कर्मचारियों के बारे में कहा गया है कि तक प्रशिक्षण केंद्र यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी एथलीटों को एक कमरे में न ठहराया  जाए। बड़े कमरे और डोरमेट्री के लिए 50 प्रतिशत से अधिक क्षमता का उपयोग नहीं किया जाएगा।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।