हल्द्वानी। जनपद नैनीताल में पुलिस विभाग को अधिक अनुशासित, जवाबदेह और जनोन्मुखी बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रह्लाद नारायण मीणा ने कड़ा कदम उठाया है।
मंगलवार को कर्तव्य में लापरवाही और आदेशों की अवहेलना के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई एसएसपी की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का हिस्सा है, जिसके तहत अनुशासनहीनता को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
निलंबित पुलिसकर्मियों में कांस्टेबल हरीश चंद्र (थाना खन्स्यू): उच्चाधिकारियों के स्पष्ट आदेशों के बावजूद जानबूझकर ड्यूटी से अनुपस्थित रहकर आदेशों की अवहेलना करने का आरोप।
जबकि चंद्र प्रकाश जोशी (कोतवाली हल्द्वानी): ड्यूटी के दौरान अस्पताल से प्राप्त सूचना मेमो पर समय से आवश्यक कार्रवाई न करना और वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी न देना।
एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने सख्त लहजे में कहा, “पुलिस विभाग एक अनुशासित बल है, और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई, लापरवाही या गैर-जिम्मेदाराना रवैये को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई विभाग में अनुशासन बनाए रखने की दिशा में एक स्पष्ट और आवश्यक संदेश है।”
गौरतलब है कि बीते चार दिनों में छह पुलिसकर्मी निलंबित किए जा चुके हैं, जो विभागीय सख्ती और जिम्मेदारी तय करने की प्रक्रिया को दर्शाता है। एसएसपी की यह लगातार कार्रवाई पुलिस बल को सजग, सतर्क और कर्तव्यनिष्ठ बनाए रखने की गंभीर कोशिश के रूप में देखी जा रही है।







