पत्नी से मारपीट करने वाले सिपाही को एसएसपी ने किया निलंबित

193
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सिपाही के अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में शिकायत पर ऊधमसिंह नगर जिले के एसएसपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है।

ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा ने पत्नी के साथ मारपीट के आरोप में कानि० गोविन्द आर्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस गंभीर मामले को देखते हुए एसएसपी ने विभागीय जांच का आदेश भी दिया है।

उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी कि यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपनी ड्यूटी के दौरान किसी पीड़ित, फरियादी, वादी या महिला के साथ दुर्व्यवहार या अभद्रता करता है, तो उसके खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।