उत्तराखंड की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने एक बार फिर नशे के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत, एसटीएफ ने पटेलनगर क्षेत्र में बरेली के एक मुख्य नशा तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 261 ग्राम स्मैक बरामद की।
यह कार्रवाई एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) द्वारा बरेली के एक प्रमुख तस्कर की खुफिया जानकारी के आधार पर की गई। पकड़े गए आरोपी का नाम तालिब खान है, जो बरेली (उत्तर प्रदेश) का निवासी है।
गिरफ्तार तस्कर तालिब खान, जो स्मैक की आपूर्ति उत्तराखंड के पटेलनगर में स्थानीय पैडलरों तक करने वाला था, के पास से करीब 261 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। इस स्मैक की बाजार में कीमत करीब 80 लाख रुपये आंकी जा रही है। यह स्मैक तालिब खान ने बरेली से लाकर देहरादून के विभिन्न पैडलरों को सप्लाई करनी थी।
एसटीएफ की टीम ने पिछले कुछ महीनों से यह जानकारी इकट्ठा की थी कि बरेली के तस्कर पटेलनगर क्षेत्र में नशे की सप्लाई कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर, एसटीएफ ने एक जाल बिछाया और 13 नवंबर 2024 की रात करीब 9 बजे तालिब खान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इस स्मैक को अपने गांव मजनूपुर (बरेली) से लाकर हरिद्वार बाईपास, देहरादून स्थित नाजीम नामक व्यक्ति को देने वाला था। आरोपी के खिलाफ थाना पटेलनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह भुल्लर ने इस सफलता के बाद जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें और यदि वे किसी भी तस्करी गतिविधि के बारे में जानकारी रखते हैं तो तुरंत एसटीएफ या नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें। उन्होंने यह भी कहा कि एसटीएफ ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्रवाई को निरंतर जारी रखेगी और किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।
एसटीएफ टीम के सदस्य:
1. उ0नि0 सत्येन्द्र सिंह
2. हे0का0 नरेन्द्र पुरी
3. हे0का0 मनमोहन कुकरेती
4. का0 रामचन्द्र सिंह
5. का0 गम्भीर सिंह
6. का0 दीपक नेगी
7. का0 आमिर