बिना परीक्षा पास होंगे 9वीं, 10वीं और 11वीं के विद्यार्थी, इस सरकार का बड़ा फैसला

189
खबर शेयर करें -

 

 

चेन्नई। कोरोनाकाल में सबसे ज्यादा प्रभावित अगर कुछ हुआ है तो वह है शिक्षा क्षेत्र। ऑनलाइन पढ़ाई में जहां अधिकांश बच्चे गरीबी के चलते नहीं पड़ सकें हैं तो कहीं नेटवर्किंग प्रॉब्लम रही है। कुल मिलाकर हालात अब जाकर कुछ सामान्य दिख रहे हैं। कई राज्यों में नियमों का पालन कराते हुए स्कूल ख़ोलने का फैसला लिया गया है। वहीं  तमिलनाडु  सरकार अपने राज्यों के 9वीं, 10वीं और 11 के छात्रों को वैसे ही उत्तीर्ण करने जा रही है। मुख्यमंत्री एडप्पाडी पलानीस्वामी ने बिना परीक्षा दिलाए पास कराने का निर्णय लिया है।
प्रदेश की विधानसभा में आज मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने छह घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बच्चों और उनके अभिभावकों की स्थिती से वह वाकिफ हैं। लिहाजा सरकार बिना परीक्षा कराए 9वीं, 10वीं और 11वीं के बच्चों को पदोन्नति करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि 19 जनबरी से राज्य में 10वीं और 12वीं क्लास को चलाने की अनुमति सरकार ने दे दी है, मगर 25 से अधिक छात्रों को एक क्लास में बैठने की अनुमति बिल्कुल भी नही। है।