शर्मनाक हरकत : उत्तराखंड में हेल्पलाइन के वाट्सएप नंबर पर भेज डाले अश्लील फोटो और वीडियो। जानिए फिर क्या हुआ

200
खबर शेयर करें -

 

देहरादून: एक व्यक्ति ने महिला हेल्पलाइन के वाट्सएप नंबर पर अश्लील फोटो व वीडियो भेज दिए। नगर कोतवाली पुलिस ने कंट्रोल रूम के प्रभारी की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कंट्रोल रूम के प्रभारी भुवनचंद्र भेंटवाल ने नगर कोतवाली पुलिस को बताया कि स्टेट महिला हेल्पलाइन के 9411112780 नंबर पर पहले महिला उत्पीडऩ से संबंधी शिकायतें वाट्सएप के माध्यम से आती थीं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए उक्त नंबर को पुलिस मुख्यालय की ओर से मिशन हौसला के लिए संचालित किया जा रहा है। प्रदेश में यदि किसी व्यक्ति को दवा, बेड, आक्सीजन व अन्य सामान की जरूरत होती है, तो वह इसी नंबर पर अपनी शिकायत भेज रहे हैं। 12 मई को एक व्यक्ति ने इस वाट्सएप नंबर पर एक अश्लील वीडियो व दो फोटो भेज दी। हेल्पलाइन नंबर इन दिनों 112 कंट्रोल रूम की ओर से परिचालित हो रहा है। ऐसे में जब अश्लील वीडियो व फोटो देखे गए तो तुरंत इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। अधिकारियों के आदेश पर नगर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया है कि मोबाइल नंबर करनाल, हरियाणा का है। आरोपित की तलाश की जा रही है।