UP: भाजपा में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का इस्तीफा, सपा में शामिल…

602
खबर शेयर करें -

न्यूज़ जंक्शन 24, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज एक बड़ा सियासी घटनाक्रम हुआ है। विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे भाजपा को उन्हीं के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा झटका दे दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली है। बताया जा रहा है कि टिकट को लेकर उनका भाजपा से विवाद चल रहा है। चर्चा तो यह भी है कि पार्टी स्वामी प्रसाद मौर्या को टिकट देने ना देने को लेकर भी चर्चा कर रही थी। इसका एहसास स्वामी प्रसाद मौर्या को भी था।

अपना इस्तीफा राजभवन भेजने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने तमाम सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।’

मौर्य ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘माननीय राज्यपाल जी, राज भवन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश। महोदय, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं।’

बेटी बदायूं से है भाजपा सांसद

स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी संघमित्रा मौर्या भाजपा से बदायूं लोकसभा सीट से सांसद हैं। संघमित्रा मौर्या ने यह सीट समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भाई धमेंद्र यादव को हराकर जीती थी। ऐसे में चर्चा है कि स्वामी प्रसाद मौर्या के सपा में जाने के बाद संघमित्रा मौर्या भी भाजपा को अलविदा न कह दें। भाजपा हाईकमान ने उन की गतिविधियों पर नजरें गड़ा दी हैं।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।