T20 World Cup : भारत में नहीं, इन दो देशों में खेले जाएंगे मुकाबले, ICC ने किया तारीखों का एलान

435
खबर शेयर करें -

नई दिल्ली। टी-20 विश्व कप 2021 के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है। यह भारत के बजाय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में आयोजित किया जाएगा। हालांकि बीसीसीआई इस प्रमुख टूर्नामेंट का मेजबान बना रहेगा। मंगलवार को इसकी तारीख का एलान कर दिया गया। टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी, जबकि फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा। आईसीसी की ओर से कहा गया है कि 16 टीमों का टूर्नामेंट यूएई के तीन शहरों दुबई, शारजाह और अबुधाबी और ओमान में खेला जाएगा।

इससे पहले सोमवार को बीसीसीआई ने टी-20 विश्व कप के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने की पुष्टि कर दी थी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि हम टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट कर रहे हैं। मालूम हो कि पिछले साल वैश्विक क्रिकेट कैलेंडर को बाधित करने वाले कोविड-19 महामारी के साथ, आईसीसी ने 2020 विश्व कप को स्थगित कर दिया था, जो मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाला था। इसके बाद यह फैसला किया कि भारत में 2021, जबकि ऑस्ट्रेलिया में 2022 संस्करण खेला जाएगा।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक राउंड-1 में 12 मैच होंगे, जबकि 8 टीमें शामिल होंगी। इनमें से चार (प्रत्येक समूह से शीर्ष दो) सुपर 12 के लिए क्वालिफाई करेंगी। आठ टीमों बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यू गिनी में से क्वालिफाई हुईं चार टीमें शीर्ष आठ रैंकिंग वाली टी20 टीमों में शामिल होकर सुपर 12 में पहुंचेंगी। पहला दौर यूएई के एक स्थल के अलावा ओमान में होगा, जिससे सुपर 12 के मैचों के लिए यूएई के मुख्य मैदानों की पिचों को तैयार करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।

सुपर-12 चरण में होंगे 30 मैच 

सुपर 12 का चरण, जिसमें 30 मैच शामिल हैं, 24 अक्तूबर से शुरू होने की संभावना है। सुपर 12 में टीमों को छह-छह के दो समूहों में विभाजित किया जाएगा, जो यूएई में तीन स्थानों (दुबई, अबू धाबी और शारजाह) में खेला जाएगा। इसके बाद तीन प्लेऑफ मैच होंगे- दो सेमीफाइनल और फाइनल।

 

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।