newsjunction24
हल्द्वानी : आयुर्वेद अब जीवनशैली को स्वस्थ रखने का महत्वपूर्ण जरिया बनता जा रहा है। जनता की डिमांड पर ऑफिसर कॉलोनी केनाल रोड निकट तिकोनिया चौराहा में वृहद स्तर का आयुर्वेद का निशुल्क चिकित्सा शिविर लगने जा रहा है।
रविवार पांच मई क़ो लगने वाले चिकित्सा परामर्श शिविर के बारे में वरिष्ठ आयुर्वेद विशेषज्ञ प्रो. (डॉ.) विनय खुल्लर ने बताया कि शिविर मे निःशुल्क शुगर जाँच, Hba1c जाँच, नड़ियों की न्यूरोपेथी जाँच एवं निःशुल्क परामर्श दिया जायेगा। पांच मई रविवार को लगने वाला शिविर प्रातः 9.30 से 12 बजे तक होगा। स्थान ऑफिसर कॉलोनी केनाल रोड हल्द्वानी रहेगा। शिविर से लाखों लोग लाभान्वित होते हैं। इसलिए उन्हें इसके लगने का इंतजार रहता है।
Sorry, there was a YouTube error.